मैंने अपने प्रेमी की हत्या की है, सुनकर पुलिस चौंक गई - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

मैंने अपने प्रेमी की हत्या की है, सुनकर पुलिस चौंक गई


प्रथम टुडे MP:--  मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने ही बॉयफ्रेंड की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। युवती ने जैसे ही पुलिस को बताया कि उसने बॉयफ्रेंड को मार डाला है तो पुलिसवाले हैरान रह गए। तुरंत युवती को साथ लेकर उसके बताए पते पर पहुंचे तो कमरे से युवक की लाश बरामद हुई। युवक-युवती के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसे लेकर युवती से पूछताछ की जा रही है।

घटना शहर भंवरकुआं थाना इलाके की है जहां पिपपिला पाला के पास किराए के कमरे में रहने वाले युवक की उसकी प्रेमिका ने हत्या कर दी। युवती मेकअप आर्टिस्ट है और युवक रेपिडो चालक था। बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतारने के बाद खुद युवती पुलिस थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया था कि प्रेमी की लाश कमरे में पड़ी है। युवक का नाम संस्कार बताया गया है जो कि सागर का रहने वाला था।

युवती ने जैसे ही थाने पहुंचकर प्रेमी की हत्या की बात बताई तो पुलिस हैरान रह गई। तुरंत युवती को साथ लेकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो कमरे में संस्कार की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती इंदौर शहर की रहने वाली है। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, इसे लेकर अब पुलिस जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment