प्रथम टुडे राष्ट्रीय :--आज रात 2:25 पर असम के मोरीगांमें 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मोरीगांव था. लेकिन इसके झटके असम के अलावा मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार और दिल्ली-NCR तक महसूस किए गए. आधी रात के बाद आए इन झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.
असम में सबसे ज्यादा असर, तेज झटकों से लोग जागे
असम के कई जिलों में भूकंप का असर देखा गया. गुवाहाटी, नगांव और तेजपुर में लोगों ने झटके महसूस किए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि “झटके इतने तेज थे कि नींद खुल गई और पंखे, खिड़कियां हिलने लगे.” कुछ इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
No comments:
Post a Comment