*
प्रथम टुडे जबलपुर :--- विगत 26 जनवरी को महर्षि विद्या मंदिर नेपियर टाउन जबलपुर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मनोरम गीत, नृत्य एवं कविता प्रस्तुत की।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य *श्री नीलेश कुमार पाण्डेय जी* ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि: *जिस तरह हम अन्य पर्व हर्ष और उल्लास से मनाते हैं ठीक उसी तरह राष्ट्रीय पर्व भी मनाना न केवल ज़रुरी है वरन् हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।*
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत एवं शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत गीत, भाषण और कविता रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका डॉ अल्पना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों के द्वारा ज्यादा रंग कार्यक्रम के साथ हुई थी ।शुरुआत जिसमें बच्चों के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विशिष्ट अतिथियों की गरिमा में उपस्थिति रही , इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment