टीमरी में हत्याकांड को लेकर संपूर्ण ब्राह्मण मंच ने निकाला कैंडल मार्च - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Wednesday, January 29, 2025

टीमरी में हत्याकांड को लेकर संपूर्ण ब्राह्मण मंच ने निकाला कैंडल मार्च

  


प्रथम टुडे जबलपुर  :---27 तारीख को पाटन थाना अंतर्गत टीमरी में हुए सामूहिक हत्याकांड के विरोध में आज ब्राह्मण एकता मंच ने कैंडल मार्च निकाला। इस हत्याकांड को लेकर संपूर्ण ब्राह्मण समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। जिसको देखते हुए कल जहां प्रगतिशील ब्राह्मण मंच ने एसपी को ज्ञापन सोपा था वही आज ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले संपूर्ण मित्र समाज ने सैकड़ो की संख्या में कैंडल मार्च निकालकर एसपी ऑफिस के सामने हत्याकांड में मारे गए मृतकों तस्वीर पर कैंडल जलाते हुए  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।                अ


                                                           इसके उपरांत ब्राह्मण एकता मंच के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक से मांग की है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा उसी के साथ इस घटना में जितने भी लोग शामिल थे सभी के ऊपर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। कैंडल मार्च के दौरान कर्मचारी नेता पंडित योगेंद्र दुबे, पं. राम दुबे, पंडित राममूर्ति मिश्रा, पंडित वीरेंद्र चौबे, पंडित आलोक मिश्रा, पंडित आलोक चौरसिया, विधायक लखन घनघोरिया, कपिल  दुबे पंडित अयोध्या तिवारी( बंटी) एवं ब्राह्मण एकता मंच की महिला सदस्यों प्रीति बाजपेई, अंजू भार्गव, आशा पांडे, सहित सैकड़ो की तादाद में महिला सदस्य भी उपस्थित थी। सभी ने मांग करते हुए कहा है कि पूरे ब्राह्मण समाज को जो टीमरी मैं रह रहे हैं उनका सुरक्षा प्रदान की जाए। साथी वे पुलिस अधिकारी जिन्होंने कुछ दिन पहले दी गई शिकायत के ऊपर भी गंभीरता से शिकायत को नहीं लिया था उनके ऊपर भी कार्यवाही की जाए

No comments:

Post a Comment