ठगी के आरोपियों के घर से जेवर जप्त लेकिन आरोपी फरार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Wednesday, January 29, 2025

ठगी के आरोपियों के घर से जेवर जप्त लेकिन आरोपी फरार

प्रथम टुडे जबलपुर


आज एक पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध प्रदीप संडे ने बताया कि जबलपुर के केंट एवं कोतवाली थाना अंतर्गत दो जगह नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले आरोपियों के डेरे से ठगी के जेवर बरामद कर लिए लेकिन इस ठगी को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

घटना क्रमांक 1 कैंट थाना अंतर्गत एपीआर कॉलोनी कटंगा में निवास करने वाली श्रीमती विनय कुमारी 79 वर्ष ने बताया कि वह सुबह घर के सामने घूम रही थी। तभी एक लड़के ने की आपको कोई बुला रहा है वह जैसे ही उसे आदमी के पास पहुंची जो देखने में मोटा था और ऊंचा था उसने कहा कि हम पुलिस वाले हैं आपकी सुरक्षा के लिए भूल रहे हैं। बस मोटे आदमी ने कहा कि आप इतनी जेवर पहन कर घूम रही हैं और शहर में लूट हो रही है आप यह जगह उतार कर इस कागज में रख ले। जैसे ही महिला ने कागज में जीवन रखें उसे आदमी ने उनको कागज की पुड़िया पकड़ा दी , पुड़िया खोलकर देखा तो उसमें उनके द्वारा दिए गए सोने के जेवर जिसमें सोने की चार चूड़ी, एक मंगलसूत्र था वह पुड़िया में नकली पाया गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत जाकर केंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और ठगी करने वालों का हुलिया भी बताया।     

घटना क्रमांक 2 कोतवाली थाना अंतर्गत 18 जनवरी को ही श्रीमती ज्योति जैन उम्र 57 वर्ष जिला सागर की रहने वाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मायके जबलपुर आई थी सुबह लगभग 8:30 बजे वे अपनी बहन के घर से लॉर्डगंज जैन मंदिर से पैदल आ रही थी जैसे ही विजय कटपीस के पास पहुंची तो उन्हें तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल में मिले उन्होंने बताया कि वह पुलिस वाले हैं। उन्होंने इस तरह जैसे राजकुमारी को कहा था कि हम आपकी सुरक्षा में हैं इस तरह ज्योति जैन को भी कहा कि हम आपकी सुरक्षा के लिए हैं आप जेवर पहने हुए हैं वह उतर कर इस कागज में रख ले और अपने घर जाएं। 

। उन्होंने उनके ऊपर विश्वास करके कागज में अपने जेवर रखें जिसमें 2 सोने के कंगन, एक सोने की चेन दो अंगूठी उत्तरी और उनके द्वारा दिए गए कागज की पुड़िया में रख ली। उन्होंने घर आकर देखा तो उसमें नकली जेवर रखे हुए थे। हमें तुरंत अपने रिश्तेदारों के साथ जाकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

 इन दोनों घटना को पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए गए थे। जिसमें अदरक पुलिस अधीक्षक प्रदीप पांडे निर्देशन में निरीक्षक क्राइम ब्रांच शैलेश मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार, कैंट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटले के नेतृत्व में एक टीम के साथ की गई जिसमें क्राइम ब्रांच से सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी धनंजय सिंह अशोक मिश्रा तथा कैंट थाना के उप निरीक्षक सी पी तिवारी आरक्षक शुभम सिंह महिला आरक्षक रेणुका , कोतवाली थाने से उप निरीक्षक अशोक दुबे, आरक्षक पंकज अरविंद द्वारा दोनों जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। 

जिसमें आरोपी शहर के अन्य सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि आरोपी सिवनी की तरफ गए हैं। पुलिस में पुलिस टीम द्वारा सिवनी में पता करने पर पता चला आरोपी महाराष्ट्र भुसावल के पास नंदूरा के है जो इस तरह के कार्य को अंजाम देते हैं। पुलिस के द्वारा पता चला कि मोटा सा आदमी जो है वह भीरू ईरानी है ।भीरु के डेरे पर दबिश देने पर वहां उसका पिता मनहर अली मिला जिस फोटो दिखाने पर उसने अपने बेटे का नाम बताया यह अमजद अली उर्फ भीरू अली है, एवं उसके साथ जो व्यक्ति देख रहा है वह चिन्ना है। जब तलाशी ली गई तो नीम के पेड़ के नीचे गड्ढे में  ठगी किए गए जेवर बरामद हो गए जो कुल वजन 16 तोला के हैं। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि यह अंतर राज्यीय अपराधी है। के खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं इन्होंने शहर के अन्य क्षेत्रों में इस तरह की वारदात को अंजाम देना हो सकता है बताया। फिलहाल ल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द पड़कर रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी तो और भी खुलासे हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment