*2 दिन पहले हुए पाटन थाना अंतर्गत टिमरी गांव में अभी भी मातम पसरा हुआ है*। *4 साल के बच्चे में दिन मुखाग्नि* - *बूढी मां का रो रो कर बुरा हाल*
प्रथम टुडे जबलपुर:-- पाटन थाना अंतर्गत टिमरी गांव में दो दिन पहले हुए नर संहार के बाद घरों में ठीक से चूल्हा तक नहीं जला है। गांव के लोग लोग जहां खौफ मैं है। वही गमगीन माहौल में एक दूसरे के परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा 9 आरोपियों को पड़कर जेल तो भेज दिया। लेकिन पुलिस व्यवस्था पर बहुत से प्रश्न चिन्ह छोड़ गया है यह हत्याकांड। सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में पुलिस ने हथियारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है तो वही अभी सीसीटीवी के माध्यम से हो सकता है और भी लोगों को खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो सकता है । 4 साल का मासूम जिसने दो लोगों को मुखाग्नि दी है वह केवल गुमसुम सा बैठा रहता है और अपने आप को देखता रहता है। वही बूढी मां अभी भी जिसका रो-रो कर बुरा हाल है और ऐसा कहा जाता है कि उसको तो आकर बताया गया था कि जो अपने बच्चों को उठा लो वहां हमने काट कर फेंक दिया है।
अभी भी बाकी है हत्याकांड के खून के निशान* - वही जिस जगह यह हत्याकांड जिस जगह हुआ था वहां आज भी खून के निशान दिखाई दे रहे हैं। जिसको देखकर कहा जा सकता है यह हत्याकांड कितना विभत्स रहा होगा।
No comments:
Post a Comment