**
प्रथम टुडे जबलपुर। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के द्वारा जबलपुर प्रवास के दौरान मानस भवन के स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास एवं अमृत योजना के कार्यो की समीक्षा की। बैठक के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से आवासीय परियोजनाओं एवं अमृत योजना के अंतर्गत संचालित सीवर के कार्यो की जानकारी प्रमुख सचिव के समक्ष प्रस्तुत की। इस अवसर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में विलम्ब के कारण आर्थिक स्थिति को दर्शाया गया, जिसपर प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने कहा कि नगर निगम को आत्मनिर्भर बनने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की आर्थिक स्थिति सुदृढ कैसे हो इस विषय पर भी गंभीरता के साथ मंथन करने की महती आवश्यकता है।
प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने आवासीय परियोजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को टिप्स देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की जितनी भी विशेषताएॅं हैं उन सभी विशेषताओं को लेकर आस-पास की बस्तियों में जाएॅं और परिवार के बच्चों एवं महिला सदस्यों को बतलाएॅं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर आवासीय परियोजनाओं को एक-एक करके पूर्ण कराने की योजना तैयार कर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें जिसमें सभी आवासीय परियोजनाओं के स्थलों की जानकारी के अलावा अन्य जानकारियॉं उपलब्ध रहें।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने अमृत योजना के अंतर्गत संचालित सीवर एवं पेयजल संबंधी कार्यो की भी जानकारी ली और मेहनत के साथ जमीनी धरातल पर कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि अगली समीक्षा बैठक में सीवर कार्यो की प्रगति लेगें। उन्होंने नगर निगम की जमीनों की जानकारी राजस्व विभाग की आय तथा आवासीय योजनाओं के बाहर व्यवसायिक उपयोग संबंधी कार्य करने के साथ-साथ अन्य जानकारियॉं भी तैयार कर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने बहुत जोर देकर कहा कि नगर निगम अपने आय के स्त्रोंतों को बढ़ाएॅं और जो कार्य पैसों के आभाव में विचाराधीन है उन सभी कार्यो को पूर्ण कराने की प्लानिंग करें और पूर्ण कराएॅं। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के संयुक्त संचालक परमेश जलोटे के साथ समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, समस्त सहायक आयुक्त एवं सभी विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment