**
प्रथम टुडे जबलपुर :-- उमरिया जिले से एक नृशंस हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हुई इस हत्या को लेकर सनसनी मचा दी है। चंदिया थाना क्षेत्र के माड़वाड़ी मोहल्ले की है।जहां एक कलयुगी देवर ने अपनी सगी भाभी की लोहे की सवाल से निर्मम हत्या कर दी. मृतक का नाम जानकी कुशवाहा है।जो स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर कार्यरत थी.
घटना बुधवार शाम की है,। जब जानकी कुशवाहा लहूलुहान अवस्था में अपने घर के पास पड़ी हुई है घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन ड्यूटी डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण उसका इलाज नहीं हो सका। जिसके बाद, उसे उमरिया जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार जानकी की हत्या करने वाला उसका सगा देवर था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है.।फिलहाल, पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जिससे पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है ।
No comments:
Post a Comment