**
- प्रथम टुडे जबलपुर ;-- पाटन थाना अंतर्गत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी सामूहिक हत्याकांड को लेकर पुलिस ने अपने अगले कदम बढ़ा दिए हैं। जिसके तहत पुलिस ने 9 आरोपियों में से 7 को रिमाइंडर पर लिया है। जबकि दो आरोपियों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है, लेकिन इन सात आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियारों के संबंध में पूछताछ कर उसे जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर भी पहुंचे थे और वहां पर स्थितियों का जायजा लिया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत वर्मा ने इस स्थिति पर भी नजर रखे हुए हैं। पुलिस का मानना है कि अब किसी भी प्रकार से हालत बिगड़ने नहीं चाहिए। वहीं पुलिस हथियारों की संपत्तियों का ब्यौरा भी इकट्ठा कर रही है । उल्लेखनीय है की सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे ब्राह्मण परिवार और साहू समाज के बीच में जमकर विवाद हुआ था। इसके चलते सतीश पाठक, मनीष पाठक, समीर दुबे और अनिकेत दुबे की हत्या हो गई थी, जबकि विपिन और मुकेश दुबे को गंभीर चोट आई थी। इसमें दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment