प्रथम टुडे
जबलपुर। ओमती थाना पुलिस ने जिला न्यायालय परिसर से चोरी हुए ई-रिक्शा के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया वाहन बरामद कर लिया।
घटना 8 दिसंबर 2025 की है। पुरानी बस्ती रेतनाका निवासी सुनील यादव (38 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दोपहर लगभग 2 बजे अपना ई-रिक्शा क्रमांक MP 20 ZK 9470 लेकर अदालत में पेशी के लिए आया था। उसने वाहन को न्यायालय के गेट नंबर 3 के पास बने वाहन स्टैंड में खड़ा किया था। शाम को लौटने पर ई-रिक्शा गायब मिला। स्वयं तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चल पाया, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने प्रकरण में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना से खुला मामला
जांच के दौरान पुलिस ने न्यायालय परिसर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। इसी बीच विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में चोरी गया ई-रिक्शा पागलखाना मस्जिद के पास खड़ा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां वही ई-रिक्शा संदिग्ध स्थिति में खड़ा मिला और एक युवक चालक की सीट पर बैठा था। पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल शाहिद (25 वर्ष), निवासी अहमद नगर, गोहलपुर बताया। जब उससे वाहन के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
सघन पूछताछ में युवक ने 8 दिसंबर को न्यायालय गेट नंबर 3 के पास से ई-रिक्शा चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी को जेल भेजा गया
पुलिस ने चोरी गया ई-रिक्शा बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

No comments:
Post a Comment