आर्मी सिपाही की पत्नी ने SP कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार**
J प्रथम टुडे
जबलपुर । गोरा बाज़ार थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की शिकायत पर कार्रवाई न होने का गंभीर आरोप सामने आया है। सोमवार को एक आर्मी सिपाही अपनी पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां महिला ने गोरा बाजार थाना प्रभारी पर लापरवाही और बदसलूकी के आरोप लगाए।
पीड़िता का आरोप—एक माह पहले हुई घटना, फिर भी नहीं दर्ज हुई FIR
पीड़िता, जो अनुराधा कॉलोनी बिलहरी की निवासी है, का कहना है कि लगभग एक माह पहले क्षेत्र के ही दो युवकों—श्रवण रजक (किराना व्यापारी) और उसके साथी आनंद मिश्रा—ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी।
महिला का आरोप है कि उसने घटना के बाद तुरंत गोरा बाज़ार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
महिला के अनुसार,
“थाने में बताया गया कि जब आरोपी पकड़ में आएंगे तभी कार्रवाई होगी। लेकिन एक महीने में किसी भी आरोपी पर कोई कदम नहीं उठाया गया।”
थाने में पहुंचे तो बढ़ा विवाद—सिपाही के साथ बदसलूकी का आरोप
सोमवार को पीड़िता अपने पति, जो सेना में तैनात हैं, के साथ दोबारा थाने पहुंची और पूछा कि उनकी शिकायत पर अब तक FIR क्यों नहीं दर्ज हुई।
शिकायत पत्र में दंपति का आरोप है कि बातचीत के दौरान थाना प्रभारी ने न केवल रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार किया, बल्कि आर्मी सिपाही के साथ अभद्रता भी की।
पीड़िता का आरोप है कि
“थाना प्रभारी ने पति की कॉलर पकड़कर उसे बाहर निकाल दिया, जबकि हम सिर्फ अपनी शिकायत पर कार्रवाई होने की बात पूछ रहे थे।”
एक सैनिक की पत्नी सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक का क्या होगा?” – पीड़िता
महिला ने SP कार्यालय में कहा कि यदि एक सैनिक की पत्नी की शिकायत पर भी पुलिस संजीदगी नहीं दिखाती, तो आम नागरिक न्याय कैसे पाएंगे?
दंपति ने यह भी कहा कि शिकायत देने के बाद भी आरोपी लगातार उन्हें परेशान कर रहा है, और पुलिस की निष्क्रियता से उनका मनोबल टूट रहा है।
SP कार्यालय में शिकायत सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
दंपति ने पूरी घटना का लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक जबलपुर को सौंपा है और आरोपी युवकों पर तत्काल FIR दर्ज करने, साथ ही थाना प्रभारी के व्यवहार की जांच कराने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और मामला आगे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट पर आधारित होगी।

No comments:
Post a Comment