बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर किया तलवार से हमला, 50 हजार की लूट - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, December 25, 2025

बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर किया तलवार से हमला, 50 हजार की लूट


 प्रथम टुडे 

जबलपूर । हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत चार खंबा, मक्का नगर गली नंबर-2 में पुरानी रंजिश और संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक वारदात सामने आई है। आरोप है कि पांच बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर तलवार और चाकू से प्राणघातक हमला किया तथा घर में रखे करीब 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

घायल पक्ष के अनुसार, घटना के समय वे घर पर मौजूद थे, तभी उनका बेटा जान बचाकर भागते हुए घर पहुंचा। उसके पीछे हाथों में तलवार लेकर एल्फेज, असलम, आजम सहित अन्य आरोपी घर में घुस आए और बेटे पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए पिता पर भी तलवार से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया।

घायल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हनुमानताल थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) भिजवाया।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में शहजाद गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष से भी दो लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और संपत्ति को लेकर पूर्व में भी उनके बीच विवाद हो चुका है।

मामले में एक पक्ष की ओर से शहजाद, हाजी अमीन और सलीम, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से एल्फेज, असलम, आजम व तीन अन्य साथियों के खिलाफ एक-दूसरे पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, शहजाद को देखने के लिए नरसिंहपुर से आया एक रिश्तेदार पुलिस की हिरासत में लिया गया है और उसके पास से एक रिवॉल्वर बरामद की गई है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। मामले की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment