परिजनों का आरोप—धमकियों से तंग आकर शहजाद अंसारी ने की आत्महत्या, हनुमानताल थाने का घेराव - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, September 4, 2025

परिजनों का आरोप—धमकियों से तंग आकर शहजाद अंसारी ने की आत्महत्या, हनुमानताल थाने का घेराव

 


 प्रथम टुडेजबलपुर। 

हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित बाबा टोला निवासी शहजाद अंसारी ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर धमकी देने वालों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की।

परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोग लगातार शहजाद को धमकाते थे और जेल भेजने व घर तोड़ने की धमकी देते थे। उनके अनुसार, इन्हीं दबावों से तंग आकर शहजाद ने यह कदम उठाया।

पृष्ठभूमि में यह तथ्य भी है कि हाल ही में शहजाद के परिजन समीर अंसारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया था। इसके बाद से दोनों पक्षों में विवाद गहराया और शहजाद को भी कथित तौर पर निशाना बनाया जाने लगा।

घटना के बाद परिजनों और मोहल्लेवासियों ने थाने का घेराव कर आरोपितों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

अंसारी परिवार के खिलाफ दिया था ज्ञापन

लेकिन अभी 2 दिन पहले ही क्षेत्रीय पार्षदक साथ क्षेत्रीय लोगों द्वारा कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंप कर मांग की गई थी कि अंसारी  परिवार द्वारा क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों की जाती है जिससे क्षेत्रीय जनता त्रस्त है। वही यह भी कहा गया आए दिन इस परिवार केलगों द्वारा एवं बच्चियोंक साथ छेड़छाड़क जाती है। 

पुलिस का कहना 
हनुमानताल थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment