प्रथम टुडे जबलपुर।
बलदेव बाग क्षेत्र में सोमवार दोपहर यातायात पुलिस की हेलमेट चेकिंग अचानक राजनीतिक विवाद में बदल गई। घटना उस समय हुई जब पूर्व महापौर, पूर्व महाकौशल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राज साहू अपनी एक्टिवा से वहां से गुजर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यातायात पुलिस ने उन्हें रोककर हेलमेट संबंधी पूछताछ की। इस दौरान राज साहू ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह हेलमेट नहीं ला पाए हैं। आरोप है कि इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की। पूर्व महापौर साहू का कहना है कि जब उन्होंने विरोध जताया तो पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज की और अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की कोशिश भी की।
घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए। उन्होंने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी और चक्का जाम की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे भी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक संबंधित पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन और शहरव्यापी चक्का जाम किया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस विभाग और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, बलदेव बाग क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

No comments:
Post a Comment