मां नर्मदा पूजन से शुरुआत, जिला अस्पताल विक्टोरिया से लेकर बाजारों तक दिखा उत्सव का रंग
प्रथम टुडे | जबलपुर | 1 अगस्त 2025
जबलपुर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह न सिर्फ संस्कारों की धरती है, बल्कि स्वच्छता और जनभागीदारी के क्षेत्र में भी देश का अग्रणी शहर बन चुका है। आज जबलपुर पूरे देश में पहला ऐसा शहर बना जहाँ 'स्वच्छता महोत्सव' का आयोजन व्यापक स्तर पर किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर की शुरुआत मां नर्मदा के पूजन-अर्चन से हुई, जिसमें महापौर श्री जगत बहादुर सिंह 'अन्नू', महापौर परिषद के सदस्यगण एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
मां नर्मदा पूजन से लिया स्वच्छता का संकल्प
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन बेला में मां नर्मदा के तट पर पूजन के साथ हुई। महापौर अन्नू ने कहा,
“
यह जबलपुरवासियों की इच्छा शक्ति और सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज हमारा शहर वायु गुणवत्ता में देश में दूसरे स्थान पर और स्वच्छता रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। यह उपलब्धि हर नागरिक
उन्होंने स्वच्छता महोत्सव को नागरिक सहभागिता का उत्सव बताते हुए सभी को बधाई दी और आह्वान किया कि अब हमारा अगला लक्ष्य जबलपुर को देश में नंबर 1 बनाना है।
जिला अस्पताल में रंगोली से जागरूकता
स्वच्छता महोत्सव की श्रृंखला में जिला अस्पताल विक्टोरिया में भी उत्सव मनाया गया। यहाँ मुख्य चिकित्सक डॉ. संजय मिश्रा के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। महापौर अन्नू ने रंगोलियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां समाज को संदेश देती हैं।
इस अवसर पर डॉ. कोठारी, डॉ. अमित जैन समेत अस्पताल का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रंगोली में भाग लेने वाली नर्सों को सम्मानित भी किया गया।
जिला अस्पताल में रंगोली से जागरूकता
स्वच्छता महोत्सव की श्रृंखला में जिला अस्पताल विक्टोरिया में भी उत्सव मनाया गया। यहाँ मुख्य चिकित्सक डॉ. संजय मिश्रा के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। महापौर अन्नू ने रंगोलियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां समाज को संदेश देती हैं।
इस अवसर पर डॉ. कोठारी, डॉ. अमिता जैन समेत अस्पताल का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रंगोली में भाग लेने वाली नर्सों को सम्मानित भी किया गया।
शहर भर में व्यापारी संगठन और संस्थाओं का समर्थन
महोत्सव के दौरान शहर के प्रमुख व्यापारी संगठनों, गैर-सरकारी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रमुख बाजारों में सफाई अभियान चलाए गए, दुकानों को सजाया गया और स्वच्छता को लेकर जनजागरण किया गया।
नगर निगम परिषद के सदस्य विवेकराम सोनकर, रजनी कैलाश साहू एवं समाजसेवी लालू यादव समेत कई जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।स्वच्छता में देश का सिरमौर बनेगा।
No comments:
Post a Comment