जबलपुर के नए फ्लाईओवर का नाम ‘आजाद सेतु’ रखने की मांग, सपा और अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, July 18, 2025

जबलपुर के नए फ्लाईओवर का नाम ‘आजाद सेतु’ रखने की मांग, सपा और अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन



महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को सम्मान देने की पहल, सांसद आशीष दुबे से नामकरण का अनुरोध

 प्रथम टुडे जबलपुर।
संस्कारधानी जबलपुर में नव निर्मित फ्लाईओवर का नामकरण को लेकर आज एक महत्वपूर्ण पहल हुई। समाजवादी पार्टी और अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से सांसद आशीष दुबे को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इस फ्लाईओवर का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के सम्मान में ‘आजाद सेतु’ रखा जाए।

ज्ञापन मे की गई मांग

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक मध्य प्रदेश में चंद्रशेखर आजाद के नाम पर कोई बड़ी धरोहर या स्मारक नहीं है। जबकि आजाद जी न सिर्फ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक थे, बल्कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

ऐसे में, जबलपुर के इस नए फ्लाईओवर का नाम चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखकर सरकार उनकी स्मृति को चिरस्थायी कर सकती है।”
संगठन प्रतिनिधि

सांसद ने क्या कहा?

ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सांसद आशीष दुबे ने आश्वासन दिया कि इस मांग को उचित स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

संगठन की दलील

समाजवादी पार्टी और अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का कहना है कि जबलपुर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले शहर में आजाद जी की स्मृति में यह नामकरण एक गर्व का विषय होगा।

No comments:

Post a Comment