आईफोन 14 और 3,200 रुपये नकद जब्त, ग्राहकों को बनाकर देता था यूज़र आईडी
प्रथम टुडे जबलपुर।
क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टेस्ट क्रिकेट मैच में हार-जीत के दांव लगवाने वाले और मास्टर आईडी के जरिए सट्टा कारोबार संचालित कर रहे युवक को दबोच लिया गया है। आरोपी ग्राहकों को यूजर आईडी बनाकर देता था और इसके बदले 10 हजार रुपये माहवार की डील पर काम कर रहा था। उसके पास से आईफोन 14 और 3,200 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
नगर पुलिस के आदेश पर सट्टा कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच और थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए यह गिरफ़्तारी की।
क्राइम ब्रांच को 2 जुलाई की रात सूचना मिली थी कि जीरो डिग्री पर दद्दू टी स्टॉल नंबर-1, होम्स के सामने एक युवक मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच में हार-जीत के दांव लगवा रहा है। तत्काल दबिश दी गई और हुलिए के आधार पर युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित लोधी (27 वर्ष), निवासी ग्राम बसा, थाना माढ़ोताल बताया।
आरोपी के पास से बरामद मोबाइल की जांच में wood777 और Rabal25 नामक यूजर आईडी मिली। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास खुद की मास्टर आईडी है जो राविल जैन नामक व्यक्ति से मिली है। वह ग्राहकों को आईडी बनाकर देता है और इसके बदले हर महीने 10 हजार रुपये पगार लेता है।
टीम ने मौके से आईफोन 14 और नकद ₹3,200 जप्त किए। आरोपी के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 49 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। मास्टर आईडी देने वाले राविल जैन की तलाश जारी है।
क्राइम ब्रांच की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने लीड भूमिका निभाई। प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेन्द्र रावत, प्रमोद सोनी और पंकज सिंह की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं लार्डगंज थाना और यादव कॉलोनी चौकी से अनिल कुमार, आरक्षक आशुतोष भारती और सैनिक सौरभ शुक्ला ने संयुक्त रूप से सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment