नया मोहल्ला रपटा स्थित घर में हुई तलाशी, भाई और भतीजे से भी पूछताछ जारी
प्रथम टुडे जबलपुर।
सिवनी से गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे सरफराज को पुलिस ने रिमांड पर लेकर रविवार सुबह नया मोहल्ला रपटा स्थित उसके घर में तलाशी अभियान चलाया। सरफराज को लेकर जब पुलिस उसकी आलीशान कोठी पर पहुंची तो वहां पहले से तैनात बल के साथ घर की तलाशी शुरू की गई।
सूत्रों के अनुसार, रिमांड के दौरान सरफराज ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ पुलिस को दी हैं, जिनके आधार पर घर की तलाशी ली गई। यह संदेह जताया जा रहा है कि अपराध से जुड़े कुछ अहम सबूत घर में छिपाए गए हो सकते हैं।
पुलिस द्वारा सरफराज के भाई महमूद और भतीजे से भी पूछताछ की जा रही है, जो पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। चारों आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि सरफराज लंबे समय से फरार था, जिसे हाल ही में सिवनी से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ संगठित आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।

No comments:
Post a Comment