जिला अस्पताल पन्ना में लापरवाही: मरीज को चढ़ाई एक्सपायर डेट की बोतल, हालत बिगड़ी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, July 17, 2025

जिला अस्पताल पन्ना में लापरवाही: मरीज को चढ़ाई एक्सपायर डेट की बोतल, हालत बिगड़ी

नर्स ने बदली बोतल, दूसरी भी एक्सपायर मिली | सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश 

 

पन्ना ब्यूरो एमएम शर्मा प्रथम टुडे 

जिला अस्पताल पन्ना एक बार फिर अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में है। पन्ना निवासी जीशान (11 वर्ष) उल्टी-दस्त की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती था। इलाज के दौरान नर्स ने उसे ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई, लेकिन कुछ ही देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसे ठंड लगने लगी।

परिजनों ने खोला राज

जीशान के मामा शेख अंजाम ने बोतल की जांच की तो पता चला कि वह मार्च 2025 में एक्सपायर हो चुकी थी। जब नर्स को बताया गया, तो उसने बोतल बदली, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि दूसरी बोतल भी जून 2025 में एक्सपायर हो चुकी थी

लापरवाही का आलम

यह घटना जिला चिकित्सालय में मनमानी और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का बड़ा उदाहरण है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में लंबे समय से जमे स्टाफ और डॉक्टरों की मनमानी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं।

प्रशासन हरकत में

परिजनों ने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आर.पी. तिवारी से की। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के निर्देश दिए गए हैं, आगे कार्रवाई होगी।



No comments:

Post a Comment