5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार — क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, July 6, 2025

5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार — क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

 

मदन महल थाना क्षेत्र से की गई गिरफ्तारी | आरोपी सिंधी कैंप का निवासी

जबलपुर, 5 जुलाई | प्रथम टुडे संवाददाता

शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय  के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता मिली है। मदन महल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड से क्राइम ब्रांच ने एक युवक को पकड़ा है, जिसके पास से 5 किलो गांजा बरामद किया गया है।

 ऐसे मिली सूचना, ऐसे हुई घेराबंदी

क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक अवैध मादक पदार्थ लेकर रिंग रोड क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) आनंद कलांदगी के निर्देशन में और निरीक्षक शैलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम ने रिंग रोड इलाके में तत्काल घेराबंदी की।

टीम ने मौके पर एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा और जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान कपिल मिश्रा पिता अमरजीत मिश्रा, उम्र 21 वर्ष, निवासी सिंधी कैंप, जबलपुर के रूप में बताई।

 कार्रवाई में जुटी रही क्राइम ब्रांच की टीम

इस पूरी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की दो टीमों की अहम भूमिका रही। टीम नंबर 6 व 7 के सदस्यों में शामिल निरीक्षक शैलेश मिश्रा, उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक अटल जंगला, सत्यसेन, मन्नू सिंह, आरक्षक विनय सिंह, त्रिलोक पारदी, राजेश मिश्रा, और राजेश महात्रे शामिल रहे।

 अपराधियों में खौफ, अभियान रहेगा जारी

शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए क्राइम ब्रांच की कार्यवाही लगातार जारी है। अब तक कई मामलों में तस्करों को पकड़ा गया है और जेल भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे तत्वों को चिन्हित कर चुन-चुन कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जानकारी निकालने में क्राइम ब्रांच जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment