क्राइम ब्रांच की एक और बड़ी सफलताशहपुरा में सूने मकान से लाखों की चोरी का खुलासा, 3 नकबजन गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 22, 2025

क्राइम ब्रांच की एक और बड़ी सफलताशहपुरा में सूने मकान से लाखों की चोरी का खुलासा, 3 नकबजन गिरफ्तार

सोना-चांदी के जेवर और 2 लाख रुपये नकद बरामद, पल्सर बाइक जप्त


प्रथम टुडे जबलपुर।

 क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना शहपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में सूने मकान में हुई बड़ी नकबजनी का खुलासा किया है। तीन नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गए सोने-चांदी के जेवर, करीब 2 लाख रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल जप्त की गई है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जेल से रिहा अपराधियों और पुराने निगरानी बदमाशों पर कड़ी नजर रखने, उनकी गुजर-बसर की जांच करने और चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई।

घटना का विवरण

6 जुलाई 2025 को रवि झारिया, निवासी नर्मदा कॉलोनी शहपुरा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह 9 बजे परिवार सहित राधा कृष्ण मंदिर, भेड़ाघाट में कथा-भंडारे में गया था। शाम 6:30 बजे लौटने पर देखा कि घर के तीन ताले टूटे हुए थे। गोदरेज अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, हार, अंगूठी, कान के टॉप्स और चांदी की पायल सहित लगभग 4 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए गए थे। मामले पर अपराध क्रमांक 298/25 धारा 331(1), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच और गिरफ्तारी

जांच के दौरान घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। गोटेगांव निवासी निगरानी बदमाश सोनू जोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने अपने साथियों विनय उर्फ विनोद प्रजापति और हेमंत चक्रवर्ती (दोनों गोटेगांव निवासी) के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए जेवर, नकदी और पल्सर मोटर साइकिल जप्त की गई और सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

क्राइम ब्रांच की लगातार सक्रियता

इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने विजयनगर क्षेत्र में करीब 1.50 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया था। लगातार मिल रही सफलताएं दर्शाती हैं कि क्राइम ब्रांच की सक्रियता से शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों पर तेजी से शिकंजा कसा जा रहा है।

कार्रवाई में शामिल टीम

  • थाना प्रभारी शहपुरा – प्रवीण धुर्वे
  • थाना प्रभारी अपराध – शैलेष मिश्रा
  • उप निरीक्षक – संतोष ठाकुर
  • सहायक उप निरीक्षक – सुरेश तिवारी, दिनेश सिंह
  • आरक्षक – प्रमोद पटेल, अमित पटेल, रोहित, गौरव सोनी
  • आरक्षक चालक – राहुल गुप्ता

क्राइम ब्रांच टीम:

  • प्रधान आरक्षक – वीरेन्द्र सिंह
  • आरक्षक – राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे
  • डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक – धनंजय सिंह

No comments:

Post a Comment