अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, June 29, 2025

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद

 


प्रथम टुडे  | जबलपुर

जबलपुर पुलिस को अवैध हथियार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता मिली है। तिलवारा थाना पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त लोगों की पहचान कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक (गढ़ा) आशीष जैन के मार्गदर्शन में तिलवारा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा के अनुसार, 28 जून को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दयोदया गौशाला के पास एक युवक पिट्ठू बैग में हथियार लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहा है और किसी गंभीर वारदात की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसकी पहचान चैतन्य मुटकुरे (20 वर्ष), निवासी ग्राम सिरसोली, थाना आंधलगांव, जिला भंडारा (महाराष्ट्र) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके बैग में एक देसी पिस्टल और मैगजीन में लोड एक कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, संतोष झारिया, सतीष शुक्ला और आरक्षक गौरीशंकर परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment