पांच साल से फरार लूट का वारंटी आखिर पकड़ा गया, ट्राला सरिया लूटकांड में थी तलाश - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, June 29, 2025

पांच साल से फरार लूट का वारंटी आखिर पकड़ा गया, ट्राला सरिया लूटकांड में थी तलाश


जबलपुर, प्रथम टुडे। थाना संजीवनी नगर अंतर्गत पांच साल पहले ट्राला चालक से मारपीट कर ट्राला सहित 19 लाख से अधिक कीमत की सरिया लूटने के मामले में फरार चल रहे मुख्य वारंटी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी तारिफ खान की लंबे समय से तलाश की जा रही थी, जिसे अब एक सूचना के आधार पर दबिश देकर पकड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में लंबित म्यादी और गैर म्यादी वारंटों की तामीली के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना संजीवनी नगर की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि 28 दिसंबर 2020 को अंधमुख बायपास, धनवंतरी नगर के पास ट्राला क्रमांक CG 04 HY 9155, जिसमें करीब 33 टन 840 किलो टीएमटी सरिया लोड थी जिसकी कीमत लगभग 19 लाख 28 हजार रुपए थी, को चार युवकों ने कार से आकर ट्राला चालक के साथ मारपीट कर लूट लिया था। ट्राला चालक राजेश बर्मन, निवासी मांडवा बस्ती, रामपुर, गोरखपुर की रिपोर्ट पर धारा 394 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान अर्पित अवस्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने उक्त ट्राला सरिया सहित शमीम एवं उसके साथियों से 7 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा था। आरोपी के कब्जे से लूटा गया ट्राला एवं सरिया जिसकी कीमत लगभग 42 लाख रुपए थी, जप्त कर लिया गया था। वहीं इस लूटकांड में शामिल अन्य आरोपी शमीम, सद्दाम और सोनू उर्फ इमरान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, मुख्य आरोपी तारिफ खान घटना के बाद से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी थे।

इसी बीच पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तारिफ खान वर्तमान में भरतपुर (राजस्थान) के जुरहरा थाना क्षेत्र स्थित अपने रिश्तेदार के घर अमखेरा खजरी खिरिया में छिपा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल दबिश दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किया गया आरोपी तारिफ पिता शहीद खान (उम्र 28 वर्ष) मूलतः ग्राम तमुरिया, थाना बहोरीबंद, जिला कटनी का निवासी है और फिलहाल ग्राम जुरहरी, थाना जुरहरा, जिला भरतपुर, राजस्थान में रह रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका: इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रितु उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक श्रीकांत मिश्रा, आरक्षक सूर्यकांत, आकाश पांडे, अनुज सेंगर और दीपेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment