भाजपा मंत्रियों द्वारा पिछले दिनों भारतीय सेना पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर घेरा RSS - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, May 17, 2025

भाजपा मंत्रियों द्वारा पिछले दिनों भारतीय सेना पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर घेरा RSS


Update[17/5, 18:20] Anurag Dixit:pratham today 

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- भाजपा मंत्रियों द्वारा पिछले दिनों भारतीय सेना पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर घेरा RSS कार्यालय

 शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने भारतीय सेना मध्य प्रदेश शासन की मंत्रियों द्वारा अपमानजनक टिप्पणी को लेकर केशव कुटी आरएसएस कार्यालय राइट टाउन का घेराव किया गया । 

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं । जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा पहले भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई । वही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी पूरी भारतीय सेना काभी अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज भी आरएसएस को एक पत्र सौंप कर यह मांग कर रहे हैं कि ऐसे नेताओं को उनके पद से अलग करते हुए पार्टी से भी निष्कासित कर देना चाहिए ।

 आज के घेराव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव, अनुराग गढ़वाल, पं. अतुल नरेश बाजपेई, झल्लेलाल जैन, विजय जैन चुन्ना, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, पार्षद अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे, आलोक जैन, सत्येंद्र चौबे गुड्डा, गुड्डू नबी, पूर्व पार्षद मदन लारिया, कांग्रेस नेता गुड्डू चौबे के अलावा महिला कांग्रेस की अनुभा शर्मा, बलविंदर मान, देवकी पटेल, सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment