Update [17/5, 16:11] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- ट्रेनों में मोबाइल चलाने वाले एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । जो पलक झपकते हैं लोगों के मोबाइल पार कर देते था जिसको पिछले कई दिनों से जीआरपी थाने की पुलिस एवं जबलपुर पुलिस तलाश कर रही थी । कल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी युवक जो शाहपुरा का रहने वाला है वह रांझी थाना अंतर्गत रिछाई मैं निवास करता है लेकिन वह मूल रूप से शाहपुरा का रहने वाला है । क्राइम ब्रांच को सूचना मिलते ही रांझी थाना एवं क्राइम ब्रांच संयुक्त कार्यवाही करते हुए इसको गिरफ्तार किया है, इस शातिर चोर का नाम अनीश खान है, पुलिस में इसके पास 6 एंड्राइड मोबाइल विभिन्न कंपनियों को जप्त किये है । क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में भी मोबाइल चोरी के प्रकरण थाने में दर्ज है । क्राइम ब्रांच आरोपी को पड़कर जीआरपी थाने के हवेले कर दिया है आगे की कार्रवाई के लिए

No comments:
Post a Comment