Upate [11/5, 16:12] Anurag Dixit: pratham today
भजन टुडे rastriy :-- पंजाब पुलिस की दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी के इशारे पर जासूसी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मलेरकोटला इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई की है।जासूसों पर भारत की संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है' कार्रवाई ऐसे समय में हुई है । जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनाव चरम पर हैं ।
भारत की सेना के मूवमेंट एवं रणनीति की जासूसी
पंजाब पुलिस ने सबसे पहले . एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था । वह भारतीय सेना की मूवमेंट और रणनीतिक गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था. इस संदिग्ध की गहन पूछताछ की गई .I उसके इशारे पर एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया,दोनों जासूस दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी के संपर्क में थे. उसके निर्देश पर काम कर रहे थे । इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में अमृतसर के अजनाला में भी दो जासूस गिरफ्तार हुए. उनकी पहचान पालक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई,
पुलिस ने बताया कि दोनों अमृतसर में वायुसेना बेस और सैन्य छावनियों की तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहे थे । मलेरकोटला मामले में भी जासूसों का कार्यक्षेत्र संवेदनशील सैन्य ठिकानों तक फैला हुआ था. पुलिस इनको गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही है।
मोटी रकम लेकर कर रहे थे जासूसी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये जासूस पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स को नियमित रूप से जानकारी भेज रहे थे, बदले में उन्हें मोटी रकम दी जाती थी. पैसे हवाला और अन्य गैरकानूनी चैनलों के जरिए ट्रांसफर की जाती थी । दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी महमूद अख्तर को जासूसी के आरोप में पकड़ा था। वह राजस्थान के दो लोगों के साथ मिलकर संवेदनशील दस्तावेज लीक कर रहा था. मलेरकोटला मामले में भी जासूसों ने इसी तरह की रणनीति अपनाई थी,वे दिल्ली में हाई कमीशन के अधिकारी के संपर्क में रहकर महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करते थे ।
तनावपूर्ण माहौल में कार्रवाई
यह गिरफ्तारी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है । 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था । पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन हमले किए 1 बता दें कि सीफायर के बाद अखनूर में हाल ही में हुई गोलीबारी में कई घर तबाह हो गए और पशु मारे गए, ऐसे समय में देश के खिलाफ जासूसी की घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है ।
मलेरकोटला पुलिस ने दोनों जासूसों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया, ‘हमारी टीम राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है इस मामले में गहन जांच जारी है । हमें उम्मीद है कि और भी अहम खुलासे होंगे पुलिस अब जेल में बंद एक दलाल की भूमिका की भी जांच कर रही है, वह जासूसों और पाकिस्तानी हैंडलर्स के बीच कड़ी का काम कर रहा
No comments:
Post a Comment