नशीले इंजेक्शनों के खिलाफ क्राइम ब्रांच का शिकंजा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, May 17, 2025

नशीले इंजेक्शनों के खिलाफ क्राइम ब्रांच का शिकंजा


Updste [17/5, 11:45] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  शहर में लगातार अपराधों की रोकथाम के लिए, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे जिसमें अवैध रूप से नशे का कारोबार एवं अवैध फायर आर्म्स एवं अवैध हथियार लेकर घूमने वाले और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के विशेष रूप से आदेश दिए गए थे ।

 क्राइम ब्रांच की टीम से अपराधियों में खौफ

 दिशा निर्देश मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे के निर्देशन में निरीक्षक क्राइम ब्रांच शैलेश मिश्रा की टीम द्वारा लगातार शहर में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वाले एवं एवं अन्य अपराधों के खिलाफ एक मुहीम छेड़ दी गई है । 

 जिससे इस तरीके का काम करने वाले अपराधियों में खौफ का माहौल है,और लगातार हो रही कार्रवाई से यह भी देखने में आ रहा है कि पिछले दिनों जहां फायर आर्म्स पकड़े गए जिससे शहर में पिछले तीन से चार महीनों में एक भी गोली चलने की घटना सामने नहीं आई है । 

 वही नशे का कारोबार करने वाले के ऊपर कारवाई करने से भी अपराधों में कमी देखी जा रही है जिसमें चाकू बाजी की घटनाओं में अचानक कमी आती दिख रही है । 

 क्राइम ब्रांच में कल नशीले इंजेक्शन बेचने वाले पर कार्यवाही

 सूत्रों के अनुसार कल इसी प्रकार की कार्यवाही में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घमापुर थाना अंतर्गत हनुमान ताल के एक युवक को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है । 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि घमापुर थाना क्षेत्र में मरघटाई के पास एक युवक नशीले इंजेक्शनों को बेच रहा है । क्राइम ब्रांच को सूचना मिलते ही थाने की टीम के साथ मरघटाई क्षेत्र पर जाकर जब देखा तो एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 30 नाग पहनीरस्मिन एवं 25 बुरेनोर्फने कुल 55 नाग इंजेक्शन एवं बिक्री के 1155 रुपए जप्त किए गए हैं । 

 आरोपी को पड़कर घमापुर थाने सुपुर्द कर दिया गया है । 

 इस पूरी कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह हितेंद्र रावत आरक्षक रितेश शुक्ला, पंकज सिंह रंजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही

[

No comments:

Post a Comment