वक्फ संशोधन बिल आते ही, वक्फ की जमीन पर कब्जा किया लोगों को किया चिन्हित: M P वक्फ बोर्ड ने - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 13, 2025

वक्फ संशोधन बिल आते ही, वक्फ की जमीन पर कब्जा किया लोगों को किया चिन्हित: M P वक्फ बोर्ड ने



Update [13/4, 19:36] Anurag Dixit:pratham today 

 प्रथम टुडे MP :-- वक्फ संशोधन कानून बनते ही एक्शन में आया मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड, सूत्रों की माने तो हजारों नाम चिन्हित किए अब इनके ऊपर कार्यवाही की तैयारी, संशोधन कानून के तहत वक्फ संपत्तियों को कब्जाधारियों से मुक्त करना अब अधिक आसान हो गया है। इससे वक्फ बोर्ड को अपने अधिकारों की रक्षा करने और संपत्तियों को फिर प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

भारत में वक्फ संशोधन कानून के मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड कार्यवाही का मन बना चुका है । वक्फ बोर्ड ने ऐसे दो हजार लोगों को चिन्हित कर लिया है, जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आपको बता दें कि, राज्य में वक्फ की 15 हजार से अधिक संपत्तियां हैं, जिनमें से कई पर भू-माफियाओं ने कॉलोनियों का निर्माण तक करवा चुके हैं।

 नए बिल के आने से कब्जा मुक्त कराना हुआ आसान

नए संशोधन कानून के तहत वक्फ संपत्तियों को कब्जाधारियों से मुक्त करना अब अधिक आसान हो गया है। इससे वक्फ बोर्ड को अपने अधिकारों की रक्षा करने और संपत्तियों को फिर प्राप्त करने में मदद मिलेगी। हाल ही में लागू किए गए वक्फ संशोधन कानून ने वक्फ बोर्ड को संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन में अधिक अधिकार और सुविधाएं प्रदान की है।

2 हजार से अधिक संपत्तियों पर है कब्जा

आपको बता दें कि, राज्य के लगभग सभी जिलों में 2 हजार से अधिक भू-माफियाओं ने वक्फ की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। नए कानून के तहत वक्फ बोर्ड को अधिक शक्तियां मिली हैं, जिससे वे सीधे तौर पर भू-माफियाओं के खिलाफ गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। कब्जाधारियों से संपत्ति मुक्त कराने के बाद वक्फ बोर्ड का उद्देश्य उन परिसरों का पुनर्विकास करना है, ताकि उनका सही इस्तेमाल हो सके।


No comments:

Post a Comment