Update [12/4, 20:12] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर:- दिनांक 11 मार्च को माढ़ोताल थाना अंतर्गत चुंगी चौकी में शराब दुकान के सामने नमकीन चखना का ठेला लगाने वाले एवं उसके दोस्त के ऊपर चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले दो युवकों पुलिस ने चंद्र घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने बताया कि 11 तारीख को अनमोल जैन ने रात को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कलारी के सामने नमकीन चखने की दुकान लगता है । रात को जब वह अपनी दुकान में खड़ा था तभी दुकान के सामने अभिषेक सेन नाम का उसका दोस्त भी खड़ा था । तभी बलदेव बाग निवासी धर्मवीर रैकवार एवं शरद यादव वहां पहुंचे और अभिषेक के साथ गाली गलौज करने लगे । अचानक जब अभिषेक में गाली देने से मना किया तो दोनों ने चाकू निकाल कर अभिषेक के ऊपर हमला बोल दिया जिससे उसके माथे एवं नाक में चोट आ गई और वह भाग कर दुकान में छुपाने गया था । तभी दोनों दुकान के अंदर आए और अभिषेक को बाहर निकलने लगे तो मैं अनमोल जैन दोनों को दुकान से बाहर निकलने को कहा तो दोनों ने मेरे ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया जिससे मेरे शरीर के हाथ पैर एवं गले में चाकू से चोट पहुंचाकर दोनों वहां से भाग खड़े हुए ।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बी, एस. गठोरिया के निर्देशन में एक टीम गठित करते हुए दोनों की सर गर्मी से तलाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया कि धर्मवीर के ऊपर करीब 15 मामले आबकारी एवं चाकू बाजी एवं अन्य कई मामले दर्ज है, इसी तरह शरद यादव भी आपराधिक प्रवृत्ति का है एवं नशे का आदी है । इसके खिलाफ भी कोतवाली एवं अन्य थानों में अपराध पंजीबद्ध है पुलिस ने दोनों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेज दिया है
[
No comments:
Post a Comment