जिला कलेक्टर द्वारा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के संभाग बदले - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 13, 2025

जिला कलेक्टर द्वारा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के संभाग बदले



Update [13/4, 08:54] Anurag Dixit pratham today 

 जबलपुर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था चलते दो तहसीलदार दो नायब तहसीलदारों के संभाग बदल दिए हैं

 जिसमें जिसमें  नीलिमा राजलवाल को ग्रामीण से रांझी संभाग में प्रभार सोपा गया है, तो वहीं रांझी मैं प्रभारी तहसीलदार को अब ग्रामीण तहसीलदार पर पदस्थ किया है । इसके साथ ही नायब तहसीलदारों में पूजा भोरहरी को कलेक्ट्रेट से पिपरिया कला शाहपुरा में पदस्थ किया गया है तो इसी के साथ  कल्याण सिंह को पिपरिया कला शाहपुरा से कलेक्ट भू अभिलेख शाखा में पदस्थ किया गया है ।

[13/4, 08:55] Anurag Dixit: थ

No comments:

Post a Comment