Update [10/4, 00:17] Anurag Dixit pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा आयुक्त खाद्य सुरक्षा म प्र तथा कलेक्टर दीपक सक्सेना निर्देश पर रांझी मैं सभी स्ट्रीट वेंडर ऑन एवं खाद्य से संबंधित जितनी भी दुकान थी उनकी चेकिंग की गई । इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दीक्षित द्वारा खाद्य सुरक्षा की अनुसूची 4 के तहत मौके पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड प्रदर्शित करने के लिए आदेशित किया गया ।
इस दौरान हॉट एंड न्यू चाइनीस होटल में नूडल्स फ्राइड राइस और दोष सांभर के नमूने लिए गए इसी के राजेंद्र जूस सेंटर से गाजर सेंटर का जूस का नमूना संग्रहित किया गया i इसी के साथ हॉट एंड न्यू चाइनीस होटल में गंदगी में खाद्य पदार्थ निर्माण करते पाए जाने पर नोटिस दिया गया और 7 दिन में अगर अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो दुकान का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा । इसी के साथ बिरजू सेंटर से जूस के सैंपल दिए गए जिन्हें भोपाल प्रयोगशाला में भेजा जाएगा
कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी पंकज श्रीवास्तव एवं कर्मचारी उपस्थित थे
[10/4, 00:18] Anurag Dixit: य
No comments:
Post a Comment