7 लोगों की मौत से खेलने वाला फर्जी डॉक्टर प्रयागराज से गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, April 8, 2025

7 लोगों की मौत से खेलने वाला फर्जी डॉक्टर प्रयागराज से गिरफ्तार




Update [8/4, 17:18] Anurag Dixit pratham today

 प्रथम टुडे MP :-- फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। वह विदेश की गोली सभी को देता रहा है। इस झांसे में आकर कई लोगों की जान चली गई है। नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने केस दर्ज होने के बाद दमोह कलेक्टर और एसपी को मेल किया था कि वह अभी विदेश में है। एसपी ने उसका लोकेशन ट्रैक करवाया तो वह प्रयागराज में मिला है। प्रयागराज से उसकी गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी। गिरफ्तारी के बाद नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के बारे में कई खुलासे हुए हैं।

 महिला के नाम की थी एमबीबीएस की डिग्री

गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है कि डॉ एनजोन केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की एमबीबीएस डिग्री भी फर्जी है। वह किसी महिला की डिग्री का इस्तेमाल कर रहा था। इतने दिनों से वह फर्जी डिग्री के सहारे डॉक्टर बना हुआ घूम रहा है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि नरेंद्र न तो नेशनल मेडिकल रजिस्टर में दर्ज है, और ना ही  आई एम ऐ मैं उसका रजिस्ट्रेशन था ना ही एमपी और आंध्र प्रदेश की मेडिकल काउंसिल में उसका रजिस्ट्रेशन है। ऐसे में उसकी तमाम डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं।

आठ लाख महीने की पगार 

वहीं, दमोह के जिस मिशन अस्पताल में वह नौकरी कर रहा था। वहां उसकी पगार करीब आठ लाख रुपए थी। बताया जा रहा है कि विदेशी डॉक्टर होने का उसने दावा किया था। इसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी थी। हालांकि आरोपी नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने ज्यादा दिनों तक मिशन अस्पताल की नौकरी नहीं की।

गिरफ्तारी से बचने विदेश में होने के बारे में किया मेल

आरोपी नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के बारे में शिकायत तो 24 दिन पहले हुई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, जब मामले ने तूल पकड़ा तो 24 घंटे पहले उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी ने कलेक्टर एसपी को एक मेल भेजा था। इसमें उसने जानकारी दी कि वह अभी विदेश में है

एक महीने की नौकरी में पैसे और मशीन भी ले गया 

नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने एक जनवरी 2025 को मिशन अस्पताल से जुड़ा था। 12 फरवरी 2025 को उसने अस्पताल छोड़ दिया। दावा किया जा रहा है कि वह जाते-जाते अस्पताल से एक पांच लाख की मशीन भी ले गया है।

 कई शहरों में पर किया ऑपरेशन

फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव लोगों को धोखा देकर उनकी जान से खेलता रहा है।उसने  सिर्फ दमोह ही नहीं, नरसिंहपुर और छत्तीसगढ़ में भी उसने हार्ट की सर्जरी की है। दावा किया जा रहा है कि इन जगहों पर भी मरीजों की मौत हुई है।

No comments:

Post a Comment