प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज सुबह करीब 7:00 के करीब मानस भवन मेन गेट के सामने एक हादसा होते होते टल गया । आज सुबह 7:00 बजे मानव भवन से एमएलबी वाली रोड पर ठीक मानस भवन के मुख्य गेट के सामने एक तेज स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर एक कार को टक्कर मारने के बाद पलट गई । यह अच्छा हुआ कि सुबह का समय होने के कारण इस रोड पर भीड़ नहीं थी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था लोग प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार का स्कॉर्पियो काफी तेज थी और अचानक वह अनियंत्रित होकर वहां से गुजर रही एक कार से जा टकराई, कार में बैठे चार लोगों को मामूली चोंटे आई हैं । स्कार्पियो चालक भी मामूली रूप से घायल हुआ है, मदन महल थाने पुलिस को खबर लगते ही मौके पर पहुंची और उन्होंने स्कॉर्पियो के चालक जो कि वहां से फरार हो गया था उसको ढूंढने का प्रयास किया है और आगे की जांच की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment