*
प्रथम टुडे जबलपुर :-- शहर में शांति एवं सद्भावना के साथ सभी धर्म को त्यौहार लोग मना सकें। किसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा ऐसे लोग जो समाज में शांति भंग कर सकते हैं। उनके ऊपर नजर रखकर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे।
पुलिस अधीक्षक के परिपालन करते हुए थाना लार्डगंज एवं गोरखपुर में क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए। दो युवकों से देसी पिस्टल एवं एक युवक से बटन दार चाकू जप्त किया है।
शहर में लगातार फायर आर्म्स के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है। जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में करीब अभी तक 30 से 40 अवैध फायर आर्म्स जप्त करते हुए अपराधियों को जेल भेजने का काम किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की थाना लार्डगंज अंतर्गत जीरो डिग्री रेलवे ट्रैक के पास एक युवक जो देसी पिस्तौल लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शैलेश मिश्रा एवं उनकी टीम के साथ लार्डगंज थाने की टीम ने एक साथ बताए हुए स्थान पर दबिश दी तो पुलिस को देखकर रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा एक लड़का भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके लड़के को पड़कर जब तलाशी ली गई उसने कमर में दो देशी पिस्टल खोंस रखी थी। पुलिस के द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम अंकित सोनी निवासी सुहागी थाना अधारताल बताया। इसी तरह की दूसरी घटना में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गोरखपुर थाना अंतर्गत एक युवक महर्षि स्कूल के बाजू में खाली मैदान में संदिग्ध हालत में खड़ा है। क्राइम ब्रांच को यह भी पता चला था कि यह वक्त किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने पास अवैध रूप से फायर आर्म्स रखे हुए हैं। गहरा बंदी करके जब युवक को पकड़ा तो उसने अपना नाम नीरज तिवारी बताया एवं उसके पास से एक देशी पिस्तौल पुलिस को दाहिने जेब में राखी मिली। पुलिस में दोनों अपराधी यो के खिलाफ 25/27 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह लार्डगंज थाना अंतर्गत एक युवक को बटन दार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूरी कार्रवाई के दौरान निरीक्षक अपराध शैलेश मिश्रा, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी प्रधान आरक्षक अटल, वीरेंद्र सिंह आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारदी, राजेश , विनय सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।
No comments:
Post a Comment