रसूख दिखाने जन्मदिन पर किए हर्ष फायर : पुलिस कर रही तलाश - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, March 5, 2025

रसूख दिखाने जन्मदिन पर किए हर्ष फायर : पुलिस कर रही तलाश

 


प्रथम टुडे जबलपुर :- - डुमना एयरपोर्ट रोड पर आए दिन युवकों के हंगामे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे ही एक मामले में 3 मार्च को जन्मदिन के दौरान केक काटा गया और हर्ष फायर किए गए। जिसको लेकर खमरिया पुलिस सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही है।      

खमरिया थाना अंतर्गत गधेरी गांव के पास डुमना एयरपोर्ट रोड पर मैगी प्वाइंट में राम रूद्र यादव  ने अपना जन्मदिन केक काट कर मनाया इस दौरान पिस्तौल से हवाई फायर भी किए गए।
      पूरा मामला पुलिस की जब प्रकाश में आया तब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ। इस मामले को लेकर पुलिस ने वीडियो के आधार पर राम रूद्र यादव और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि राम रूद्र यादव और उसके साथी एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। वहीं थाना प्रभारी कुमारी खमरिया सरोजिनी टप्पो‌ का कहना है कि शीघ्र ही इन सभी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी फिलहाल वीडियो के आधार पर राम रूद्र यादव और उसके साथियों की पहचान कर ली गई है।       

 इसके पहले भी एक राजनीतिक दाल में विशेष दर्जा रखने वाली और महापौर का चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस महिला नेत्री के नाती के द्वारा भी डुमना रोड पर तेज गति से वाहन चलाते हुए हंगामा की खबर आई थी। जिसमें पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था।

No comments:

Post a Comment