प्रथम टुडे M P - मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक सौतेले पिता ने नाबालिक बेटे को जंजीर से बांधने का मामला सामने आया है, सबसे बड़ी बातें है कि लड़के ने आरोप लगाया है कि उसका सौतेला पिता और मां उसके ऊपर धर्मांतरण करने का दबाव बनाने के लिए यह सब कर रहे हैं।
*यह पूरा मामला - नाबालिक के अनुसार उसकी मां ने राउफ व्यक्ति के साथ रहती है। जबकि वह पहले पिता की संतान है जो हिंदू था उसके बाद मां राउफ नाम के व्यक्ति के साथ रहने लगी और उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया। उसके बाद से लगातार उसके ऊपर भी धर्म परिवर्तन करने के लिए मां और पिता दबाव बनाने लगे। लड़के ने यह भी बताया कि उसके ऊपर दबाव बनाने के लिए दोनों उसके साथ मारपीट करते और इस बार रमजान पर रोजा रखने के लिए दबाव बना रहे थे। उसने जब विरोध किया तो दोनों ने उसे जंजीर से बांध दिया।
वीडियो बनाकर किया शेयर - इसी बीच लड़के को अपनी मां का मोबाइल हाथ लग गया और उसने अपनी वीडियो बनाकर अपलोड करके कई लोगों को भेज कर मदद की गुहार लगाई। जिसमें उसने अपनी पूरी वीडियो में अपने आप को आजाद करने के लिए कहा था।
लड़के के अनुसार उसके ऊपर लगातार मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उसके बाद में घर से दो दिन पहले भाग गया था। पिता के मिलने पर पिता ने उससे कहा कि चलो घर में मां बुला रही है वह जैसे ही घर में आया तो उसको मारा और जंजीर से बांध दिया।वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आई- मोघाट रोड़ थाना प्रभारी धीरेश धारवाल ने बताया कि जैसे ही उनको सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत राउफ के घर में दबिश दी। जिसमें लड़का जंजीर से बंधा हुआ था और मां घर पर थी, उन्होंने लड़के को जंजीर से आजाद कराकर थाने लेकर आए । मां का कहना था कि राउफ ट्रक ड्राइवर है और वह शहर के बाहर है। पुलिस द्वारा मां को नोटिस पर छोड़ दिया गया है और पिता को थाने में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
मां ने कहा नशा करता है इसलिए बांधा- वही इस पूरे मामले में नाबालिक की मां का कहना है, कि उसका लड़का नशा करता है इसलिए उसे बांधा । मां ने यह भी बताया कि उसके लड़की की रिपोर्ट दो-तीन बार थाने में की जा चुकी है। पुलिस ने भी नाबालिक की मां के अनुसार लड़के का रिकॉर्ड चेक किया तो उसके खिलाफ थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज है।
No comments:
Post a Comment