जुऐ की फड़ पर पुलिस का छापा :: 85 हजार 300रु जप्त - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 23, 2025

जुऐ की फड़ पर पुलिस का छापा :: 85 हजार 300रु जप्त

 



प्रथम टुडे जबलपुर :-- थाना प्रभारी विजय नगर वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा हर अवैध काम करने वालों  पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है । इसी आदेश के परिपालन में कल क्राइम ब्रांच एवं विजयनगर थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि सनातन चौक के पास कुलदीप गुप्ता के मकान में कुछ लोग दुआ खेल रहे हैं और ताश के पत्तों में हार जीत का दांव लगा रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं विजय नगर थाने की पुलिस द्वारा मकान को घेराबंदी करके जब अंदर जाकर देखा तो कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लग रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण यह भाग नहीं सके और सभी को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस में मौके से 85 हजार हजार 300  रुपए नगर और 52 ताश के पत्ते जप्त किए हैं, खेल रहे पकड़े गए जुआड़ी जिनके नाम सचिन जैन रामपुर प्रदीप जैन राधा गोविंद कंपलेक्स दीक्षित पूरा, आनंद भट्ट फूटा ताल, प्रकाश नामदेव परिजात बिल्डिंग अभिषेक जैन गणेश टेंट हाउस पीएनबी कॉलोनी वही जुआ खिला रहा कुलदीप गुप्ता वहां से फरार हो गया है जिसे पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है

No comments:

Post a Comment