600 जवानों ने कैंप में घुसकर मारा 26 नक्सलियों को - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, March 22, 2025

600 जवानों ने कैंप में घुसकर मारा 26 नक्सलियों को


26 वर्दीधारियों के शव, राफइल, रॉकेट लांचर और भारी विस्फोटक, 600 जवानों ने मांद में घुसकर ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजा



 प्रथम टुडे Rastriy  :--  छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं, एक अन्य एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को मारा गया है। सुरक्षाबल के जवानों ने सीक्रेट जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन लांच किया था। इसमें करीब 600 जवान शामिल थे।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जवानों ने नक्सलियों के मांद में घुसकर 26 नक्सलियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में करीब 600 जवान शामिल थे। 600 जवानों ने पहले चारों तरफ से घेराबंदी की फिर उसके बाद नक्सलियों के ठिकानों पर हमला किया। नक्सलियों ने रातभर घेराबंदी की और सुबह होते ही नक्सलियों के कैंप पर हमला बोल दिया। दावा किया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कई टॉप लीडर्स गोलीबारी होते ही मौके से भाग निकले।

बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे एंड्री के जंगल में गुरुवार तड़के 7 बजे से सुरक्षाबल के जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया। जवानों से माओवादियों की मुठभेड़ करीब 12 घंटे तक चली। सर्चिंग के दौरान 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए। कहा जा रहा है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सली गंभीर रूप से घायल भी हुई हैं। हालांकि मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। ऑपरेशन के बाद शाम को सुरक्षाबल के जवान कैंप में वापस लौटे।

 सटीक जानकारी के बाद ही सुरक्षा बलों ने बोला थावा

सुरक्षाबल के जवानों को सीक्रेट जानकारी मिली थी की एंड्री के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली जमा है। सूत्रों के अनुसार, गर्मियों को लेकर नक्सली यहां प्लानिंग करने के लिए जमा हुए थे। जिसमें नक्सलियों के कई टॉप लीडर्स भी शामिल थे। इसके बाद सुकमा और बीजापुर के डीआरजी, एसटीएफ कोबरा, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान को लांच किया था।



सर्चिंग में भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया। जिसमें 26 माओवादियों के शव और अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि जवानों के पास से गोला बारूद, एके 47, एसएलआर, इंसास राइफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। मुठभेड़ में और अधिक नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।



टारगेट तक पैदल पहुंचे जवान

ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सुरक्षाबल के जवानों ने पैदल सफर किया। जवानों के इस मूवमेंट की नक्सलियों को भनक तक नहीं लगी। जब नक्सलियों को इस बात का एहसास हुआ तब तक जवानों ने चारों तरफ से घेराबंदी करके हमला कर दिया।



एक जवान भी शहीद

सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद जवान राजू ओयामी, भैरमगड़ ब्लॉक के बोगड़ा के रहने वाले थे। राजू ओयामी की शहादत पर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इस साल सुरक्षाबल के जवानों ने बस्तर इलाके में 113 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है।

No comments:

Post a Comment