आचार्य सत्येंद्र दास का आज होगा अंतिम संस्कार : सरयू घाट पर संत समाज देगा जल समाधि, राम मंदिर से निकाली जाएगी अंतिम शोभायात्रा
आचार्य सत्येंद्र दास का आज होगा अंतिम संस्कार : सरयू घाट पर संत समाज देगा जल समाधि, राम मंदिर से निकाली जाएगी अंतिम शोभायात्रा
प्रथम टुडे जबलपुर :-- राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज अंतिम संस्कार होगा। सरयू के घाट पर संत समाज उन्हें जल समाधि देगा। कल लखनऊ के PGI में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। मठ-मंदिरों के संत भी प्रयागराज से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। सुबह 11 बजे उनके आवास से अंतिम शोभायात्रा निकाली जाएगी।
80 वर्ष की आयु में सत्येन्द्र दास का निधन
श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का बुधवार को निधन हो गया। पीजीआई लखनऊ में सुबह सात बजे 80 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। लिहाजा उन्हें अयोध्या में एक अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन हालत बिगड़ते देख उन्हें वहां से पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया था। यहां उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।
बता दें कि सत्येंद्र दास को राम मंदिर का अस्थायी पुजारी बनाया गया था। इस दौरान सत्येंद्र दास की उम्र केवल 20 वर्ष थी। उन्होंने सांसारिक मोह माया का त्याग कर आजीवन रामलला का सेवा करने का संकल्प लिया था। आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म 20 मई, 1945 को यूपी के संतकबीरनगर जिले में हुआ था। बचपन से ही सत्येंद्र दास को अध्यात्म और रामलला से लगाव था। उम्र बढ़ने के साथ-साथ रामलला के प्रति उनकी श्रद्धा बढ़ती चली गई।
No comments:
Post a Comment