वेयरहाउस संचालक से समिति प्रबंधक द्वारा मांगी गई रिश्वत लोकायुक्त ने पकड़ा रंगे हाथों- - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

वेयरहाउस संचालक से समिति प्रबंधक द्वारा मांगी गई रिश्वत लोकायुक्त ने पकड़ा रंगे हाथों-

      


  प्रथम टुडे जबलपुर:--  लोकायुक्त टीम द्वारा कुडंम तहसील अंतर्गत तसलानी गांव में समिति प्रबंधक को लोकायुक्त टीम द्वारा 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।              

  यह पूरा मामला।           

कुडंम तहसील अंतर्गत तसलानी गांव में गुरु नानक वेयरहाउस के संचालक द्वारा लोकायुक्त शिकायत की गई थी, जिसमें वेयरहाउस संचालक ने बताया था कि समिति प्रबंधक प्रदीप पटले 50 हजार की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर लोकायुक्त की टीम द्वारा आज प्रदीप पटले एवं सहायक सैलेश  बिसेन को 50 बाजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।                  

  लोकायुक्त टीम द्वारा बताया गया कि गुरु नानक वेयरहाउस के संचालक द्वारा बताया गया था कि प्रदीप पटले द्वारा उसे गेहूं में काम कॉल का हवाला देते हुए 92 हजार रिश्वत मांगी गई थी , जिसमें आज 50 हजार रुपए जैसे ही गुरु नानक के संचालक द्वारा प्रदीप पटले को दिए गए , उसने यह पैसा अपने सहायक सैलेश बिसेन को दिया गया ।

No comments:

Post a Comment