टू व्हीलर पर अवैध रूप से बेच रहा था गैस सिलेंडर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, February 14, 2025

टू व्हीलर पर अवैध रूप से बेच रहा था गैस सिलेंडर

 प्रथम टुडे जबलपुर:--  ग्वारीघाट थाना प्रभारी द्वारा बताया गया एक युवक पिछले कई दिनों से ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में अवैध रूप से टू व्हीलर पर बिना कार्ड धारकों को गैस सिलेंडर बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर थाने के स्टाफ द्वारा लगातार तहकीकात की जा रही थी कल सूचना प्राप्त हुई की रेत नाका के पास एक लड़का टू व्हीलर पर गैस सिलेंडर लेकर जा रहा है। पुलिस द्वारा उसको रोक कर जब गैस सिलेंडर के विषय में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, साथ ही गैस सिलेंडर के कोई कागज ना ही उसके पास कोई डीलर का आई कार्ड और लेटर था। ग्वारीघाट पुलिस ने बताया इसका नाम विनय चक्रवर्ती यह थाना गढ़ा का रहने वाला है। पुलिस अभी पता कर रही है कि यह गैस सिलेंडर कहां से लाता था और इस विषय में भी जानकारी कर रही है कहीं यह गैस सिलेंडर चोरी के तो नहीं।

No comments:

Post a Comment