प्रथम टुडे जबलपुर:-- देशभर से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का मानो सैलाब उमड़ पड़ा है। कटनी जंक्शन में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों और जिलों से होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में नियमित और स्पेशल मिलाकर करीब चल रही 128 यात्री ट्रेनें भी श्रद्धालुओं के लिए कम पड़ने लगी हैं। हालांकि, बिगड़ते हालात को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेनों की संख्या में इजाफा भी किया है, लेकिन ट्रेनों में बैठने को लेकर विवाद आए दिन सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला कटनी जंक्शन से सामने आया है, जिसमें कुछ युवक गेट में लात मारते और हाथों से कांच तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह यात्री ट्रेन चित्रकूट एक्सप्रेस है जो कटनी से होकर प्रयागराज जाने वाली थी। इसी बीच बड़ी संख्या में युवा श्रद्धालु स्लीपर सहित एसी कोच में घुसने की कोशिश करने लगे। लेकिन, गेट बंद होने पर हो-हल्ला मचाते हुए ट्रेन के गेट में लात मारकर कांच तोड़ने की कोशिश करने लगे।
पूरे मामले पर आरपीएफ टीआई अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि महाकुंभ शुरू होने के बाद से ही हमने सुरक्षा बल बढ़ा दिया है। इसके लिए RPF का अतिरिक्त फोर्स भी बुलवाया गया है, जीआरपी सहित लोकल पुलिस की भी मदद ली जा रही है। अधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि जितने बल की आवश्यकता हो लिया जाए। लेकिन, कोई अप्रिय घटना न हो। दिल्ली में हुए हादसे के बाद से हम लोग और मुस्तैद हो गए हैं। यात्रियों को माइक के माध्यम से समय-समय पर समझाइश दी जा रही है कि ट्रेन के आते और जाते समय प्लेटफॉर्म से दूर रहें।
बीती रात ट्रेन में तोड़फोड़ की कोशिश को लेकर एक यात्री राजवीर यादव ने बताया कि कटनी जंक्शन में रविवार को बहुत भीड़ थी, जिसमें कुछ लोग प्रयागराज जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस में घुसने के लिए गेट का कांच तोड़ने की कोशिश कर रहे थे और गेट में लात मार रहे थे। बिगड़ते हालात को देखकर मैं परिवार के साथ वापस घर लौट आया।
No comments:
Post a Comment