भवन का स्वरूप मस्जिद जैसा दिखने पर शासन रुकवा दिया काम - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, February 17, 2025

भवन का स्वरूप मस्जिद जैसा दिखने पर शासन रुकवा दिया काम

प्रथम टुडे U P. :--  उत्तर प्रदेश भदोही जिले में बिना अनुमति के बनवाये जा रहे एक मदरसे के निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को शनिवार शाम लाइन हाजिर कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र स्थित जोधापुर गांव के निवासी कमरुद्दीन की पत्नी आसिया की जमीन पर पिछले करीब डेढ़ साल से एक भवन का निर्माण किया जा रहा था. निर्माण के दौरान इमारत का स्वरूप मस्जिद की तरह दिखने पर गांव के प्रधान श्रीराम यादव ने पिछली 13 फरवरी को इसे अवैध रूप से बनाये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने जांच पड़ताल की. इसमें मस्जिद या मदरसा बनाने की अनुमति नहीं दिये जाने की बात सामने आई. निर्माण कराने वाले लोगों की ओर से मस्जिद या मदरसा बनवाये जाने का कोई अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया. इस पर तत्काल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.

मांगलिक ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजी गई है. उनका आदेश मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment