प्रथम टुडे जबलपुर :-- एक प्रेस वार्ता में पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की वह भू माफियाओं के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाये है। जिसमें
बादशाह हलवाई मंदिर के समीप टैगोर नगर भट्टा मोहल्ला बस्ती वालों ने बताया की भू माफिया जमीन खाली कराकर कब्जा करने की फिराक में है। इसके लिए पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी व उनके गुर्गों द्वारा साजिश रची जा रही है। आये दिन इन लोगों द्वारा बस्ती के लोगों से मारपीट की जा रही है। बस्ती में बुलडोजर से गरीब, आदिवासियों के घरों को तोड़ा जा रहा है। बुजुर्ग लोगों पर अत्याचार किये जा रहे हैं। यहां तक कि गाय, बकरी जैसे मूक पशुओं पर भी हमला कराया जा रहा है। भू माफिया ने विवेक त्रिपाठी की सरपरस्ती में हनुमानजी का मन्दिर भी तुड़वा दिया है। भट्टा मोहल्ला के निवासियों ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में ये आरोप लगाए। बताया कि पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की शिकायत की गई, लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। बस्तीवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नही की गई तो वे भोपाल जाकर मुख्यमंत्री के निवास के सामने धरना देंगे।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बस्तीवासियों की लड़ाई लड़ रहीं पीपुल पीस फाउंडेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने बताया कि पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी के शहर में हॉटल चल रहे हैं। अपने रसूख के बल पर वह बस्ती की जमीन हथियाना चाहता है। इसके चलते बीते दिनों उसने अपने साथियों रामरतन यादव, ईशू यादव, मुकेश यादव व सेना के कुछ सिपाहियों के साथ बस्ती में तोड़फोड़ की। 50 पेड़ उजाड़ दिए।
विरोध करने पर मारपीट की। इसके पहले भी आरोपियों ने मन्दिर व गौशाला तोड़ दी थी । गाय, बकरी जैसे मूक पशुओं को धारदार हथियारों से चोट पहुंचाई थी। बुजुर्ग नेत्रहीन महिला से अभद्रता कर उसके घर मे तोड़फोड़ की थी। मामले की शिकायत गौरीघाट थाना, सीएसपी गोरखपुर, एसपी, अजाक थाने में की गई। लेकिन त्रिपाठी के रसूख के चलते अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। बस्ती की आशु पासी, मीनाक्षी पासी, चंद्रमणि पासी, पूना भूमिया, रामवती भूमिया, देवकी बाई भूमिया, शकुंतला देवी, चांदनी भूमिया, छोटी बाई ठाकुर व मगनलाल पासी ने बताया कि इसकी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। उनकी गतिविधियां लगातार जारी है। इससे क्षेत्रीयजनों में भय व्याप्त है। बस्तीवासियों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में वे बस्ती के लोगों पर किसी तरह से दबाव न बना सकें।
No comments:
Post a Comment