विकलांग खिलाड़ी को स्पोर्ट्स ट्राई साइकिल देने का भरोसा दिलाया कलेक्टर ने* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

विकलांग खिलाड़ी को स्पोर्ट्स ट्राई साइकिल देने का भरोसा दिलाया कलेक्टर ने*

 

प्रथम टुडे जबलपुर :--- आज मंगलवार जनसुनवाई कलेक्ट्रेट में एक महिला खिलाड़ी पहुंची   जो पैरों से अपंग लेकिन वह तीरंदाजी की अच्छी खिलाड़ी है। उसके द्वारा जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना को आवेदन देकर गुहार लगाई गई। महिला खिलाड़ी का कहना है वह तीरंदाजी की अच्छी खिलाड़ी है और अपने इस खेल में और निखार लाना चाहती है। लेकिन पैरों से अपंग है के जिसके कारण उसे प्रैक्टिस में जाने के लिए समस्या होती है। उसने कलेक्टर साहब से मांग की है कि उसको स्पोर्ट्स ट्राई साइकिल प्रदान की जाए। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उसको भरोसा दिलाया है कि यह पूरी कोशिश करेंगे कि उसको स्पोर्ट्स ट्राई साइकिल मिल जाए।

No comments:

Post a Comment