प्रथम टुडे जबलपुर :-- शहर में कानून व्यवस्था कायम रहे एवं लोग शांति और सद मावना के साथ त्यौहार मना सके। शहर में कानून व्यवस्था कायम रहे इसी को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर शहर के प्रमुख मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कालादी, सोनाली दुबे, प्रदीप सेंडे, एवं नगर पुलिस अधीक्षक हनुमान ताल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, सहित थाना प्रभारी ओमती, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी मदन महल, थाना प्रभारी बेलबाग, सहित सभी थानों का पुलिस बल मौजूद था। फ्लैग मार्च छोटी ओमती, करमचंद चौक, बड़ाफवारा, घोड़ा नक्कास, हनुमान ताल, बड़ी खेरमाई, से होते हुए भान तलैया, भरतीपुर से होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment