छावा फिल्म मध्य प्रदेश में होगी टैक्स फ्री : डॉ मोहन यादव - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, February 20, 2025

छावा फिल्म मध्य प्रदेश में होगी टैक्स फ्री : डॉ मोहन यादव

प्रथम टुडे जबलपुर :-- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' को राज्य में ‘टैक्स फ्री’ यानी कर मुक्त कर दिया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने इस बात की घोषणा की।  उन्होंने यह घोषणा जबलपुर में आयोजित कल रांझी में स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर कही।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हू

वहीं उन्होंने कहा कि, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर हम उनके पुत्र संभाजी का जिक्र करना चाहेंगे जिन्होंने अपने जीवन में तमाम यातनाएं सह करके देश-धर्म के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे। हाल ही में उनके जीवन पर आधारित ‘छावा’ नाम की फिल्म रिलीज हुई है, जिसका प्रदर्शन प्रदेश में हो रहा है।'

'जब इतनी अच्छी फिल्म बनी है तो हमें उस पर टैक्स क्यों वसूलना चाहिए। इसलिए मैं यहीं से घोषणा करना हूं कि अब से राज्य में फिल्म ‘छावा’ कर मुक्त होगी। इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखकर लोग उनके पुत्र संभाजी के जीवन की विभिन्न घटनाओं के बारे में जान सकते हैं।’

मुख्यमंत्री यादव ने जबलपुर में एक  कार्यक्रम रांझी में स्टेडियम लोकार्पण के दौरान जनता को संबोधित करते हुए फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। वे यहां मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे, और इसी दौरान उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment