वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पांच थानों की पुलिस के साथ सदर ASP, एसएसपी पटना, STF और ATS की टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चे को संभाला। करीब 3 घंटे तक पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौली होती रही। इस बीच काफी व्यस्ततम इलाका होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी और मोहल्ले में रह रहे लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए बार-बार अपील की जा रही थी कि अपने घरों से बाहर न निकले। इन सभी परेशानियों के बीच एसएसपी पटना अवकाश कुमार में मोर्चा संभालते हुए छिपे हुए अपराधियों के पास खुद पहुंचे और सभी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
*पुलिस कर रही पूछताछ*
फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने साथ ले गई है और सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। पुलिस के द्वारा इस बात के बारे पता लगाया जा रहा है, कि आखिरकार यह सभी पकड़े गए अपराधी पटना क्यों आए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
No comments:
Post a Comment