महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने रिश्वत खोर डाक्टर को पकड़वाया; ईओडब्ल्यू की कार्यवाही - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने रिश्वत खोर डाक्टर को पकड़वाया; ईओडब्ल्यू की कार्यवाही

  


प्रथम टुडे M P:-  प्रदेश शासन के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील में छापामार कार्रवाई करके ₹10000 रिश्वत लेते हुए एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। इस समाचार में उल्लेखनीय यह भी है कि, यह कार्रवाई महिला स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर हुई है। रिपोर्ट- ललित मुद्गल/सत्येंद्र सेंगर:-

PWF प्रोत्साहन राशि के बदले 10% कमीशन मांग रहा था

जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाचरौन में रिंका लोधी, महिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है। शासकीय योजना में फंड और PWF प्रोत्साहन राशि की निकासी के एवज में पिछोर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी बीपीएम डॉ अखिलेश कनेरिया 10 प्रतिशत के हिसाब से 24500 रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहे थे। सरकारी योजना में नियम के अनुसार फंड रिलीज करने के बदले 10% रिश्वत की मांग की जा रही थी। महिला स्वास्थ्य अधिकारी रिंकी लोधी ने इसकी सहायक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर की टीम को कर दी।


शिकायत की पुष्टि हो जाने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को प्लान किया गया। प्लानिंग के तहत महिला स्वास्थ्य अधिकारी को ₹10000 बताओ रिश्वत देने के लिए भेजा गया। EOW की टीम सिविल ड्रेस में उनको कवर कर रही थी। डॉक्टर ने उन्हें पिछोर सरकारी अस्पताल थे कैंपस में स्थित एक क्वार्टर में बुलाया। यहां जैसे ही डॉ अखिलेश ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली। EOW की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव आया है। डॉक्टर अखिलेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment