बड़े भाई पर छोटे भाई ने किया तलवार से प्राणघातक हमला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Monday, February 3, 2025

बड़े भाई पर छोटे भाई ने किया तलवार से प्राणघातक हमला


पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार


प्रथम टुडे जबलपुर :-- पनागर थानांतर्गत निभौरा गाँव में बीती रात पुरानी बुराई के चलते बड़े भाई के ऊपर छोटे भाई ने तलवार से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जहा घायल को मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती किया गया है।जिसकी हालात नाजुक बनी हुई हैं।जहा मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की निभौरा में बीती रात विवाद करते हुए छोटे भाई राजेन्द्र कोरी ने अपने बड़े भाई राजकुमार कोरी के ऊपर तलवार से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।जहा सूचना पर पहुचीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार करते हुए घायल को मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती करवाते हुए आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

No comments:

Post a Comment